ठानी में वार्ड बढ़ाने की मांग, ग्रामीणों ने दी चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी


बैतूल। ठानी ग्राम नवगठित ग्राम पंचायत उड़दन के ग्रामवासियों ने कलेक्टर समेत एसडीएम को एक ज्ञापन देकर ठानी ग्राम में वार्ड बढ़ाने की मांग की है। वहीं मतदाता सूची को भी व्यवस्थित करने की मांग की है। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 2019-20 की मतदाता सूचि में नवीन गठित ग्राम पंचायत उड़दन की मतदाता सूचि में ग्राम ठानी को शामिल किया है। जिसमें मात्र 3 वार्ड बनाये गए हैं जबकि ग्राम उड़दन और टिगरिया में 60 से 70 मतदाताओं का एक वार्ड बनाया गया है। जबकि ग्राम ठानी के वार्ड में मतदाताओं की संख्या 299 है जिसका ध्यान नहीं रखते हुए वार्ड नहीं बढ़ाया गया है। चार के स्थान पर मात्र तीन वार्ड रखे गए हैं। इसलिए ठानी में एक वार्ड बढ़ाया जाना आवश्यक है। साथ ही ग्राम पंचायत की मतदाता सूचि का सार में शामिल मतदाताओं के गृह क्रमांक भी अव्यवस्थित हैं। मतदाता सूचि में परिवार के सदस्यों के नाम भी पृथक-पृथक वार्डों में रख दिये गए हैं। वार्डों में अव्यवस्थित मकान क्रमांक तथा मतदाताओं को परिवार से अलग करते हुए पृथक-पृथक वार्डों में रखा जाना अत्यन्त आपत्तिजक है। ग्राम ठानी में मतदाता संख्या को ध्यान में नहीं रखत हुए कम वार्ड भी हैं। चूंकि ग्राम पंचायत बासपानी में ठानी ग्राम शामिल था इसे उड़दन ग्राम पंचायत से जोड़ा गया है, किंतु संबंधित कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा मतदाता सूचि के प्रकाशन वार्डों के प्रकाशन की सूचना किसी भी ग्रामीण को नहीं दी गई थी। अत: उन अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्यवाही करते हुए ग्राम ठानी में 4 वार्ड करवाकर मतदाताओं को उचित मकान क्रमांक में रखा जाये। ग्रामीणों ने कहा है कि यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे।