डॉ आमटे दम्पत्ति का सांसद-विधायक ने किया सत्कार,पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल भी हुए रुबरू
बैतूल। सेवा के पर्याय बाबा आमटे के सुपुत्र डॉ प्रकाश आमटे और उनकी धर्म पत्नी डॉ मंदाकिनी आमटे के बैतूल आगमन पर सांसद दुर्गादास उईके, आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे एवं पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल ने श्री विनायकम स्कूल पहुंचकर उनका स्वागत किया। आमटे दम्पत्ति से मुलाकात कर सांसद ने कहा कि बैतूल जैसे आदिवासी अंचल के लोगों को उनके अनुभव सुनने का अवसर मिलना ही गर्व की बात है। पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि जिले में भी कई सेवाभावी प्रकल्प चल रहे है। डॉ आमटे और उनकी पत्नी द्वारा जिस निष्ठा से पीडि़त मानवता की सेवा की जा रही है वह पूरे विश्व के लिए प्रेरक है। बैतूल में उनका आगमन बैतूल वासियों का मान बढ़ाने जैसा है। विधायक डॉ पंडाग्रे ने भी श्री आमटे दम्पत्ति का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया और भविष्य में भी आमंत्रण मिलने पर बैतूल आने का आग्रह किया। गौरतलब है कि श्री आमटे 28 जनवरी को श्री विनायकम द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव बढ़ते कदम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में जहां उन्होंने बच्चों की हौसलाअफजाई की वहीं सेवा भावी प्रकल्पों का सम्मान किया। जिले के लिए यह ऐतिहासिक पल थे जब जिले में पद्मश्री और मैग्सेसे जैसे अवार्ड प्राप्त कर दुनियां के लिए मिसाल पेश करने वाले समाजसेवियों का आगमन हुआ। डॉ आमटे दम्पत्ति द्वारा श्री विनायकम स्कूल प्रबंधन का निमंत्रण स्वीकार कर अपना सानिध्य प्रदान किया इसके लिए स्कूल संचालक संजय राठौर, कमलेश खासदेव, अमित मालवीय, तरुण वैध, शाला प्राचार्य बीआर चढोकार ने आभार व्यक्त किया है।