बैतूल।
बस से गिरी महिला को परिजनों की मदद से तुरंत पहुंचाया था अस्पताल
विगत दिनों आठनेर रोड पर एक सड़क हादसे में जख्मी महिला को देख शिक्षिका श्रीमती रुकमणी लिल्लोरे ने बिना संकोच किए उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाकर एक शिक्षिका होने का परिचय दिया। शिक्षिका के इस नेक कार्य के लिए जिला प्रशासन ने उन्हें गणतंत्र दिवस के समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि श्रीमती लिल्लोरे बैतूल ब्लाक के ग्राम दिवानीचारसी शासकीय स्कूल में बतौर शिक्षिका पदस्थ है।
श्रीमती रुकमणी ने घटना के दिन शाम 5 बजे के आसपास शाला से लौटते समय घायल अवस्था में बस से गिरी महिला को अपने परिजनों की मदद से तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर भर्ती कराया था। इस नेक कार्य के लिए गणतंत्र दिवस पर श्रीमती रुकमणी को कलेक्टर तेजस्वी एस नायक,पूर्व विधायक विनोद डागा एवं आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया।
निसंकोच होकर करें मदद
शिक्षिका श्रीमती लिल्लोरे ने बताया घायलों की मदद निःशंकोच होकर करें अब पुलिस या अस्पताल प्रशासन मदद करने वालों को परेशान नही कर सकता है। इसलिये कोई भी व्यक्ति सड़क हादसे में जख्मी लोगों की मदद करें, ताकि उनकी जान बच सके। दुर्घटना में जख्मी लोगों के लिये एक-एक पल कीमती होता है। इसलिए उन्हें शीघ्र अस्पताल पहुंचाने की जरूरत होती है। ताकि समय पर इलाज होने से उनकी जान बचाई जा सके। पीड़ित व्यक्ति को अगर समय पर अस्पताल पहुंचा दिया जाय तो उसकी जान बचायी जा सकती है।